मलाइका अरोड़ा ने करवाया लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें की शेयर
मलाइका अरोड़ा जब भी सामने आती हैं, सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं. इस बार मलाइका एक फोटोशूट के जरिए फैन्स के होश उड़ाने आई हैं. हाल ही में उन्होंने एक नए फोटोशूट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में मलाइका का हर बार की तरह स्टनिंग लुक देखने को मिला है. तस्वीरों में मलाइका डार्क पर्पल कलर के ऑफ़ शोल्डर टॉप और मैचिंग बॉटम में एक से बढ़कर एक पोज़ देती दिखाई दे रही हैं.
पर्पल टॉप और बॉटम के साथ एक्सेसरी के नाम पर गले में गोल्ड का मोटा सा नेकलेस पहना हुआ है. हाथों में वह फ्रिंज वाला एक बैग कैरी की हुई दिख रही हैं. फोटोशूट में उनकी हर अदा कातिलाना है.
मलाइका एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं जो हमेशा अपने स्टाइल गेम से फैन्स को चकित कर देती हैं. उन्हें हमेशा अपनी स्टाइलिंग की वजह से 10 में से 10 नंबर मिलते हैं. वह जहां भी जाती हैं लोग उनके स्टाइलिश अंदाज़ को देखते रह जाते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मलाइका इन दिनों एमटीवी के रियलिटी शो सुपरमॉडल ऑफ़ द ईयर में बतौर जज नजर आ रही हैं.यहाँ भी मलाइका के एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक्स देखने को मिल रहे हैं.
पर्सनल फ्रंट की बात करें तो मलाइका अर्जुन कपूर को डेट करने की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. दोनों की उम्र के बीच तकरीबन 10 साल का फासला है. ये दोनों एक दूसरे को पिछले चार साल से डेट कर रहे हैं.
अर्जुन से पहले मलाइका की जिंदगी में अरबाज खान थे. अरबाज और मलाइका की शादी 19 साल टिकी थी लेकिन फिर आपसी सहमति से दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया था. तलाक के बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका को मिली थी.