LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र
अभिनेत्री जैसमिन भसीन को किया देर रात मुंबई में आउटिंग करते स्पॉट
अभिनेत्री जैसमिन भसीन को हाल ही में देर रात मुंबई में आउटिंग करते स्पॉट किया गया. इस दौरान जैसमिन की कुछ तस्वीरें हम उनके फैंस के लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं
जैसमिन इस दौरान ओवर साइज टी शर्ट और शॉर्ट्स पहने कैजुअल लुक में दिखाई दे रही थीं सामने आई तस्वीरों में जैसमिन पैपराजी के साथ मस्ती करती दिखाई दीं. इस तस्वीरों में आप देख सकते हैं
कि जैसमिन कभी पोज देती तो कभी जोर से हंसती दिखाई दे रही थीं सोशल मीडिया पर जैसमिन की इस दौकान की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, हालांकि फैंस इस दौरान उनके साथ अली गोनी को काफी मिस कर रहे हैं.