जनपद बहराइच के chc विशेषरगंज की खुली पोल
आप को बतादे की सरकार ने मरीजों को बहतर देखभाल और स्वस्थ्य के लिए करोड़ रूपये दवाई पर करती है खर्च ताकि सभी मरीजों को सही से टाइम पर अच्छी दवा मिलती रहे
और मरीज जल्द से जल्द सही शो अपने घर लौट सके परन्तु चीफ फार्मेसिस्ट chc विशेश्वरगंज लापरवाही से स्वस्थ्य विभाग के लापरवाह कर्मचारियों दुआवारा कई दवाइयों को खुले आम जला दिया गया जी है हम आपको बताते है ताज़ा मामला बहराइच के समुदायक स्वास्थ्य केंद्र विशेषरगंज का है
जहा लाखो की दवाई को जला दिया जाता है और बहार बने मेडिकल स्टोर से दवा लेने को खा जाता है इस मामले को लेकर जब cmo सतीश सिंह से बात करनी चाही तो उनका फ़ोन ही नहीं उठा लगातार बस घंटी जाती रही लेकिन कोई जवाब नहीं आया अब सवाल यह है
की सूबे की योगी सरकार जिस तरह से स्वस्थ्य सुविधाओं को बहेतर बनाने का लगातार प्रयास कर रही है क्या वह सफल हो पायेगा उनके ही विभाग के अधिकारी सभी पोल खोलते दिख रहे है इससे साफ़ दिख रहा है
की गरीबो को परेशान करने का काम हो रहा है जिससे उनको ऊपरी और भारी कमीशन मिलता है इन सभी कारणों के चलते अस्पतालों में तो दवाओं का आकाल रहता है
जबकि योगी जी सभी सुविधा को ध्यान में रख कर इस पर कड़ी निगरानी रखते है इसके बावजूद करमचार्यो और डॉक्टर की वजह से गरीब मरीज को परेशान और बदहाल व्यस्था का सामना करना पड़ता है।