आज जबलपुर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डायवर्ट होगी ट्रैफिक व्यवस्था
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को जबलपुर आएंगे. वे गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह में शहर 8 घंटे रहेंगे. वीआईपी मूवमेंट के चलते पूरे शहर को छावनी में बदल दिया गया है. शहर का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री सुबह 11.30 बजे बीएसएफ के विमान से डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सांसद राकेश सिंह उनका स्वागत करेंगे.
गृह मंत्री के मूवमेंट की वजह से डुमना एयरपोर्ट से लेकर मालगोदाम, गैरिसन, गोलबाजार, नरसिंह मंदिर, दयोदय तिलवारा, वेटरनरी और सांसद निवास पर जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
जानकारी के मुताबिक, 3500 जवान, 6 डीआईजी सहित 85 राजपत्रित अधिकारी तैनात किए गए हैं. पूरा कार्यक्रम आईजी उमेश जोगा के नेतृत्व में किया जा रहा है. पूरे शहर में जगह-जगह डायवर्सन पॉइंट्स बनाए गए हैं.
सुबह 10.30 बजे डुमना एयरपोर्ट से सुअरकोल, यूनिवर्सिटी, लोहिया पुल, सांई मंदिर, पुल नं. 1 से मालगोदाम चौक पर ट्रैफिक बदला रहेगा. इसी तरह सुबह 11 बजे से मालगोदाम चौक से पुल नं. 1, इलाहाबाद बैंक चौक, डिलाईट तिराहा,
मरियम चौक, समन्वय चौक, सृजन चौक से गैरीसन ग्राउण्ड रोड पर ट्रैफिक बदला रहेगा. वीआईपी के आते ही तहसील चौक, कलेक्ट्रेट चौक, काचघर चौक, चुंगी नाका, सिविल लाईन थाना क्रॉसिंग, 7 साई मंदिर, रिज रोड क्रॉसिंग, पेंटीनाका, एम्पायर तिराहा, यादगार चौक, तोप तिराहा से ट्रैफिक बदला रहेगा.
दोपहर 1 बजे से गैरीसन ग्राउण्ड से सृजन चौक, समन्वय चौक, रिज रोड क्रॉसिंग, आईजी ऑफिस, सांई मंदिर से सांसद निवास मार्ग, डिलाईट तिराहा, पेंटीनाका, यादगार चौक, एम्पायर तिराहा, सिविल लाईन थाना क्रासिंग,
लोहिया पुल, चुंगी नाका ट्रैफिक डायवर्ट होगा. 1.30 बजे से सांसद निवास से सांई मंदिर, आईजी ऑफिस, रिज रोड क्रॉसिंग, समन्वय चौक, मरियम चौक से वेटनरी ग्राउण्ड मार्ग पर चुंगी नाका, लोहिया पुल, थाना सिविल लाईन क्रासिंग, सृजन चौक, डिलाईट तिराहा, एम्पायर तिराहा से ट्रैफिक डायवर्ट होगा.
1- गृह मंत्री सुबह 11:50 बजे वे मालगोदाम शहीद स्थल पहुंचेंगे. यहां राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथ शाह को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
2- दोपहर 12.10 बजे राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जनजातीय नायकों के पुण्य स्मरण में गैरीसन ग्राउंड परआयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
3- दोपहर 1.50 बजे से दोपहर 2.40 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा. इस दौरान वे सांसद राकेश सिंह के घर भोजन करेंगे.
4- दोपहर 2.45 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में उज्ज्वला- 2.0 योजना का शुभारंभ करेंगे.
5- शाम 4.30 बजे शहीद स्मारक प्रांगण गोलबाजार में बीजेपी के बूथ सम्मेलन में शामिल होंगे.
6- शाम 6.10 बजे शास्त्री ब्रिज के समीप स्थित नरसिंह मंदिर जाएंगे.
7- शाम 6.35 बजे तिलवाराघाट स्थित दयोदय तीर्थ आचार्य विद्यासागर का आशीर्वाद लेने जाएंगे.
8- शाम 7.30 बजे डुमना विमानतल से बीएसएफ के विमान से नई दिल्ली रवाना होंगे.