LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बॉलीवुड उर्वशी रौतेला का हुआ वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बॉलीवुड की सबसे हसीन एक्ट्रेस में से एक उर्वशी रौतेला के हुस्न के करोड़ों दीवाने हैं. भले ही उर्वशी फिल्मों में अपना जलवा न दिखा पाती हों लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. उर्वशी एक फिटनेस फ्रीक हैं और अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए खूब पसीना बहाती हैं.

https://www.instagram.com/urvashirautela/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9c4b160a-3e4b-4d12-a4b1-3c1a086f3132

आए दिन उर्वशी के वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब ऐसे में उनका एक और शानदार वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस जिम में हैवी वेट उठाती हुई नजर आ रही हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्वशी ग्रे कलर के जिमवियर में अपने कंधों पर काफी वजन उठाए हुए एक्सरसाइज कर रही हैं. आपको बता दें कि उर्वशी ने 65 किलो वजन उठाया हुआ है और इसके साथ वो नी स्क्वाट्स कर रही हैं. फिटनेस के लिए उर्वशी का जुनून इस वीडियो में साफ नजर आता है.

https://www.instagram.com/urvashirautela/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2d6f3439-6f78-4d82-8d65-fe9b7d998b70

इससे पहले उर्वशी ब्लैक आउटफिट में वॉर्मअप एक्सरसाइज करती हुई नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने इन दोनों वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. वैसे उर्वशी अक्सर अपने वर्कआउट में एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और लोगों को फिटनेस के प्रति प्रेरित भी करती रहती हैं.

लोग उनका फिटनेस के लिए इतना प्यार देखकर हैरान हो जाते हैं. वैसे भी उर्वशी अपने परफेक्ट और कर्वी फिगर के लिए जानी जाती हैं और इसे शेप में रखने के लिए उन्हें मेहनत तो करनी ही पड़ेगी.

Related Articles

Back to top button