नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई बड़ी दिनदहाड़े मुठभेड़
दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग भी हुई है. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया है. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ सेक्टर 33 स्थित आरटीओ के पीछे नाले के पास हुई है. पुलिस यहां वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया. रुकने के बजाय संदिग्धों ने पुलिस पर गोली चला दी और भागने लगे. पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग कर दी.
थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश सुभाष नेगी गोली लगने से घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार, लूट/चोरी के 03 मोबाइल फोन व चोरी की स्कूटी बरामद। pic.twitter.com/0WxXjSxHk6
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) September 20, 2021
इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. बदमाश के पैर में गोली लगी है.
घायल बदमाश का नाम सुभाष नेगी बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि बदमाश के ऊपर एक दर्जन से अधिक लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने मौके से एक स्कूटी, तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.