योगी आदित्यनाथ ने दिया बयान कहा महंत नरेंद्र गिरि की मौत से हूँ बहुत परेशान
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने उनके शिष्य आनंद गिरि को गिरफ्तार किया है. आनंद गिरी के खिलाफ प्रयागराज में केस दर्ज हुआ है.
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. उनका शव अल्लापुर स्थित बाघंबरी मठ स्थित उनके आवास में पंखे पर लटका मिला था. मठ को सील कर दिया गया है. पुलिस ने वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरि पर परेशान करने का आरोप लगाया है.
Prayagraj: UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya pays last respects to President of Akhil Bharatiya Akhada Parishad, Mahant Narendra Giri, at his Baghambari Math located residence.
— ANI UP (@ANINewsUP) September 21, 2021
The Mahant was found dead at the residence last evening. pic.twitter.com/vLaK3y8VZf
कांग्रेस ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या पर सोमवार को दुख जताया है. साथ ही, यह सवाल किया कि यह खुदकुशी है या फिर ‘सुनियोजित हत्या’ का मामला है.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘संतों महन्तों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद के आदरणीय महंत नरेंद्र गिरि जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हृदयविदारक है श्रद्धांजलि.’’
President of Akhil Bharatiya Akhada Parishad, Mahant Narendra Giri death case | FIR registered against his disciple Anand Giri under IPC Section 306 (Abetment of suicide). The FIR has been registered on the basis of the complaint filed by another disciple Amar Giri Pawan Maharaj.
— ANI UP (@ANINewsUP) September 21, 2021
उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या यह आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या? उत्तर प्रदेश भाजपा की ये कैसी सरकार है जो देश के संतों महंतों की रक्षा करने में भी समर्थ नहीं?’’
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी दोपहर 12:00 बजे प्रयागराज पहुंचकर, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष दिवंगत महंत श्री नरेंद्र गिरी जी के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करेंगे।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 21, 2021
बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर शोक जताया सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचकर महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर के करेंगे अंतिम दर्शन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी.
देश के प्रख्यात संत व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री नरेन्द्र गिरि जी की मौत की खबर अति-दुःखद तथा जिस परिस्थिति में उनकी मौत की खबर है वह अति-चिन्तनीय। उनके अनुयाइयों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। सरकार जन भावना व मामले की गंभीरता के अनुरूप संतोषजनक कार्रवाई करे।
— Mayawati (@Mayawati) September 20, 2021
सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में बाघम्बरी मठ पहुंचे. योगी ने महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए. योगी ने महंत को श्रद्धांजलि भी दी.