रूस : यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी की घटना पर भारत के दूतावास का आया बयान
रूस के पर्म शहर में एक यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी की घटना पर भारत के दूतावास का बयान आया है. रूस में भारत के दूतावास ने एक बयान में कहा कि रूस के पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में हुए भीषण हमले से स्तब्ध हैं.
लोगों की जान जाने की घटना पर हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. दूतावास स्थानीय अधिकारियों, भारतीय छात्रों के प्रतिनिधियों के संपर्क में है. सभी भारतीय छात्र सुरक्षित हैं.
बता दें कि यूनिवर्सिटी में एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए. पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी प्रेस सर्विस के अनुसार, अज्ञात अपराधी ने एक गैर-घातक बंदूक का इस्तेमाल किया.
Shocked at horrific attack at Perm State University in Russia; our deep condolences for loss of life & best wishes for early recovery of those injured. Embassy in touch with local authorities, representatives of Indian students. All Indian students safe: Indian Embassy in Russia
— ANI (@ANI) September 20, 2021
विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया, और विश्वविद्यालय ने उन लोगों से परिसर छोड़ने का आग्रह किया जो ऐसा करने की स्थिति में थे
रूस के गृह मंत्रालय ने बताया कि बंदूकधारी को बाद में हिरासत में ले लिया गया. बाद में ये जानकारी सामने आई कि उसे मारा जा चुका है. घटना के बाद जांच समिति ने हत्या की जांच शुरू कर दी है.
सरकारी तास समाचार एजेंसी ने एक अनाम कानूनी स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि कुछ छात्र एक इमारत की खिड़कियों से बाहर कूद गए. क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक घायलों को गोलीबारी और इमारत से भागने की कोशिश में चोटें आई हैं.