LIVE TVMain Slideखबर 50देश

प्रयागराज पुलिस ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में कई लोगों को लिया हिरासत में

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध स्थिति में मौत के मामले में आज प्रयागराज पुलिस ने कई राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के साथ-साथ आधा दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है.

सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरि के गनर से भी पूछताछ की जाएगी. महंत को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी.

प्रयागराज के बाघंबरी गद्दी व लेटे हनुमानजी के महंत आचार्य नरेंद्र गिरि का शव कल उनके आश्रम के कमरे में मिला था. बाघंबरी मठ में उनकी लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली थी. संदिग्ध हालत में महंत की मौत के बाद पुलिस को 8 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला था,

जिसके बाद कल देर रात ही उनके शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार से हिरासत में लिया गया था. पुलिस के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में आनंद गिरि के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाया था.

इस मामले में पुलिस को मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट मिली है, जिससे कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस के मुताबिक मौत से पहले 6 से 10 घंटे के बीच महंत के साथ जिन-जिन लोगों की बातचीत हुई है, पुलिस उन सभी से पूछताछ करेगी.

महंत की मौत को लेकर प्रयागराज पुलिस को एक वीडियो भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. आपको बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि के साथ उनके शिष्य आनंद गिरि का विवाद चल रहा था. पुलिस उनकी मौत को इस विवाद से भी जोड़कर जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button