उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में डेंगू के आ रहे लगातार मामले से प्रशाशन अलर्ट
कोरोना संक्रमण के बाद अब यूपी में डेंगू अपना कहर बरपा रहा है. मेरठ जिले में डेंगू के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को भी यहां डेंगू के 26 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही डेंगू के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 115 हो गई है.
मेरठ के सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में डेंगू के 26 नए मामले मिले हैं. इन मामलों के साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 115 हो गई है. उन्होंने बताया कि 63 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. हम लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील कर रहे हैं. प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी.
26 new cases of dengue have been reported in Meerut. With this, active cases rises to 115. There are 63 patients who are hospitalised. We are urging people to maintain cleanliness. Action will be taken against those found flouting the protocol: Akhilesh Mohan, CMO Meerut (21.09) pic.twitter.com/okczWFkRIh
— ANI UP (@ANINewsUP) September 22, 2021
बता दें कि फिरोजाबाद जिले में वायरल बुखार और डेंगू से अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में ज्यादातर बच्चे हैं. अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर ए के सिंह ने बताया कि जनपद में कई टीमें वायरल एवं डेंगू को नियंत्रित करने में जुटी हैं. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में संचारी रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक डॉक्टर जी एस वाजपेई के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम लगातार प्रभावित क्षेत्रों में घूम रही है.