राजधानी लखनऊ में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में हुआ तेजी से इजाफा
राजधानी में लगातार दो दिन की बारिश के बाद मौसम में हुए बदलाव से वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। शहर व ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में सिर्फ बुखार के एक हजार से ज्यादा मरीज पहुंचे।
बच्चे भी बुखार और सर्दी की चपेट में तेजी से आ रहे हैं। जलभराव वाले इलाकों में सबसे ज्यादा बुखार के मरीज निकल रहे हैं। इसमें फैजुल्लागंज, सरोजनीनगर,तेलीबाग चिनहट,
दाउदनगर पारा के अलावा ग्रामीण इलाके शामिल हैं। उधर, डेंगू मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ग्रामीण इलाकों में बुखार की जांच नहीं हो पा रही है। दवाएं भी नहीं मिल रही हैं।
लोहिय संस्थान, सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई समेत दूसरे अस्पतालों की ओपीडी में सुबह से बुखार पीड़ितों की भीड़ उमड़ रही है। ओपीडी में सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन विभाग में लग रही है।
लोहिया संस्थान में करीब 80, बलरामपुर, सिविल, लोक बन्धु में 50-50 रानी लक्ष्मी बाई, भाउरावदेवरस अस्पताल में 30-30 बुखार के मरीज ओपीडी में आ रहे हैं।
इसके अलावा शहर व ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों, सीएचसी व पीएचसी में मंगलवार को करीब 500 बुखार के मरीज पहुंचे। अस्पतालों की इमरजेंसी फुल हो गई हैं।
बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी बताते हैं कि बुखार के मरीजों का आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। वहीं लोक बन्धु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी का कहना है कि रोजाना 50 से अधिक बुखार के मरीज आते हैं।
लगातार बारिश के कारण भीषण जलभराव और मौसम में आए बदलाव से वायरस बुखार तेजी से लोगों को गिरफ्त में ले रहा है। बदन दर्द के बाद मरीज को तेज बुखार जकड़ रहा है।
मरीज भीषण कमजोरी संग घबराहट महसूस होने की शिकायत कर रहे हैं। बहुत से मरीज जाड़ा लगकर बुखार आने की बात भी बता रहे हैं। सिर दर्द भी महसूस हो रहा है। ज्यादातर बुखार पीड़ितों की खून की जांच कराई जा रही है।
ग्रामीण इलाकों में स्थित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुखार व डेंगू को जांच को सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। मरीजों को जरूरी दवाएं भी नही मिल पा रही हैं। मरीज बेहाल हैं।
निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। नगराम सीएचसी पर बुखार के मरीज आ रहे हैं लेकिन डेंगू की जांच की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। गोसाईंगंज में दो डेंगू मरीज मिले हैं। इन मरीजों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
डेंगू पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास लोगों की जांच के साथ दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा। डेंगू जांच लोहिया संस्थान से करायी जा रही है। मोहनलालगंज, काकोरी, सरोजनीनगर, माल, मलिहाबाद बीकेटी और इटौंजा सीएचसी पर 500 से ज्यादा मरीज बुखार के आए।