Main Slideदेश

न्यू फरक्का एक्सप्रेस :ट्रेन से दिल्ली पहुंचे यात्रियों को ऑटो चालकों ने फ्री में पहुंचाया घर

 रायबरेली में 10 अक्टूबर को दुर्घटनाग्रस्त हुई न्यू फरक्का एक्सप्रेस के करीब 1,369 यात्रियों को लेकर बुधवार को जब एक स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो बाहर खड़े ऑटो चालकों ने यात्रियों को घर तक बिना किराया लिए पहुंचाया. 

ऑटो चालकों ने दिन के करीब 11 बजे अपने वाहनों को स्टेशन पर कतार में लगा दिया और परेशान यात्रियों को मुफ्त में उनके घर तक पहुंचाने की पेशकश की। ऑटो चालकों का कहना था कि जो यात्री ऐसे हादसों से बचकर आए हैं, उनके मन में पहले से ही डर है, ऐसे में उनसे किराया लेना सही नहीं होगा. 

रेलवे ने भी मेडिकल सुविधाओं का इंतजाम
वहीं, घायलों और स्पेशल ट्रेन में सफर करके दिल्ली आए यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा खाने, पीने और अन्य मेडिकल का इंतजाम किया गया.

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
रेलवे ने इस रेल हादसे को ध्यान में रखते हुए विभिन्न रेलवे स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं. ये हैं हेल्पलाइन नम्बर

मुगलसराय (दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन)
BSNL-05412-254145
रेलवे का नम्बर -027-73677

पटना का हेल्पलाइन नम्बर (बीएसएनएल)

0612-2202290
0612-2202291
0612-2202292

मालदा- 03512-266000, 269055
भागलपुर- 0641-2422433,2421232
साहिबगंज- 06436-222061
जमालपुर- 06344-243101
न्यू फरक्का- 7595046555   

बुधवाक को दुर्घटनाग्रस्त हुई थी फरक्का एक्सप्रेस
उल्लेखनीय है कि बुधवार को दिल्ली आते वक्त रायबरेली के पास फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. ट्रेन के 4 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. 

Related Articles

Back to top button