तापसी पन्नू ने ट्विटर पर आगामी फिल्म रश्मि रॉकेट का टीजर किया जारी
तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का टीजर जारी कर दिया गया है. तापसी पन्नू ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर जारी किया है. इस वीडियो में तापसी ने फिल्म की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है.
तापसी ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का ट्रेलर आज शाम 6:30 बजे जारी किया जाएगा. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘रश्मि रॉकेट की स्पीड से आ रही है आज शाम 6:30 बजे. गेट-सेट तो हो गया है, अब बस गो होना बाकी है.’ तापसी की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म जी-5 (Zee-5) पर रिलीज होगी.
On your marks aur get set toh ho chuka hai , ab bas go hona baaki hai. Rashmi, rocket ki speed se aa rahi hai aaj 6:30 baje!⁰#TrailerOutToday on #Zee5 pic.twitter.com/UmzzODD1jN
— taapsee pannu (@taapsee) September 23, 2021
इससे पहले तापसी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था और इसकी रिलीज डेट भी बताई थी. शेयर किए गए पोस्टर में तापसी के संग फिल्म के अन्य किरदारों की भी झलक दिखाई दी थी. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “ये चुनौतियों भरी रेस शुरू हो चुकी है
और अब रावण दहन पे ही आकर रुकेगी. बहुत कुछ नष्ट करना है रश्मि को इस साल. आप भी रश्मि के साथ इस ट्रैक में शामिल हो जाइए. इसमें आपको उसकी जरूरत पड़ेगी. रश्मि रॉकेट 15 अक्टूबर, 2021 को जी-5 पर रिलीज की जाएगी.”
https://www.instagram.com/taapsee/?utm_source=ig_embed&ig_rid=39f0622e-1389-47e5-8b6c-1679f89cc1cd
यह आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित एक स्पोर्ट्स फिल्म है. तापसी फिल्म में एक एथलीट की भूमिका निभा रही हैं, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. इसके अलावा तापसी पन्नू भारतीय क्रिकेटर
मिताली राज पर बन रही फिल्म शाबाश मिट्ठू में नजर आएंगी. वह ब्लर और लूप लपेटा जैसी फिल्मों का भी हिस्सा होंगी. वह पिछली बार मूवी हसीना दिलरुबा में नजर आईं थीं.