पंजाब : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सुरक्षा को लेकर दिया बड़ा बयान
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी ही सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. राज्य के अधिकारियों को उन्होंने आदेश दिया कि उनकी सुरक्षा में कटौती किया जाए.
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए इतने सारे लोगों का होना ‘संसाधनों की बर्बादी’ को दिखाता है. पंजाब के नागरिकों के साथ रिश्ता जोड़ते हुए उन्होंने अपने आप को आम आदमी करार दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे जान को किसी भी तरह की खतरा नहीं है क्योंकि मैं हर पंजाबी का भाई हूं और एक आम आदमी.
पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, ”मैं आप सभी के बीच से ही हूं. मुझे अपने भाइयों से बचाने के लिए 1,000 सुरक्षाकर्मियों की फौज की जरूरत नहीं है.” मुख्यमंत्री ने यह बता उस वक्त कही जब वह कपूरथला के आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में अपना संबोधन दे रहे थे. उनके इस बयान के बाद वहां मौजूद सभी लोग चकित रह गए.
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि जब उन्हें जानकारी मिली तो वह आश्चर्य में पड़ गए. उन्होंने बताया कि कार्यभार संभालने के बाद उनकी सुरक्षा के लिए 1,000 सुरक्षाकर्मी तैनात थे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह “सरकारी संसाधनों की सरासर बर्बादी” है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ”मैं ऐसा नहीं होने दूंगा क्योंकि मेरे अपने पंजाबियों से मेरा क्या नुकसान होगा. मैं भी उनकी तरह एक आम आदमी हूं.”
यूनिवर्सिटी में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि राज्य के मुखिया होने के नाते, वह आरामदायक यात्रा के लिए एक कमरे जितनी बड़ी कार के भी हकदार हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से निराशा हुई कि इस कार को खरीदने के लिए करदाताओं के पैसे से 2 करोड़ रुपये खर्च किए गए.