मध्य प्रदेश : इंदौर में हुआ कोरोना विस्फोट 32 पॉजिटिव मरीज
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना विस्फोट हो गया है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण से संक्रमित 32 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 30 महू आर्मी वॉर कॉलेजके सैनिक हैं. 2 अन्य मरीज शहर के हैं.
ये सैनिक पुणे से ट्रेनिंग कर लौटे हैं. सभी का इलाज मिलिट्री अस्पताल में चल रहा है. अब संक्रमित मरीजों के परिजनों और इनके संपर्क में आए दूसरे लोगों की जांच की जा रही है. इन सभी को क्वारंटीन किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों 115 सैन्य अधिकारी ट्रेनिंग के बाद दूसरे शहरों से इंदौर लौटे है. लौटने के बाद हुई उनकी जांच में 23 सैनिक और छह डायरेक्टिंग ऑफिसर सहित 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
इन कोरोना संक्रमितों में कई ए-सिम्पोमैटिक हैं.सभी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं.सीएमएचओ डॉ.बीएस सैत्या ने महू अस्पताल का दौरा कर अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. वहीं, भोपाल से भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच रही है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सैत्या ने बताया कि दो दिन पहले भी पांच सैन्य अधिकारी संक्रमित हुए थे. वे अब स्वस्थ हैं. हमारी टीम हालात पर नजर बनाए हुए है.लोगों से अपील की जा रही है
कि वे कोरोना गाइडलाइन के पालन में कोताही न बरतें.क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं है. इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. महू के बीएमओ फैजल अली को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
इंदौर में पिछले 24 घंटे में 8552 संदिग्ध लोगों की जांच की गई. इनमें 32 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिले में अब तक 25 लाख 23 हजार 848 सैंपल जांचे जा चुके हैं.
इनमें से अभी तक एक लाख 53 हजार 140 मरीज संक्रमित पाए गए हैं.वहीं, अब तक 1 लाख 51 हजार 696 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. गुरुवार को भी दो मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. जिले में फिलहाल 53 कोविड संक्रमितों का इलाज चल रहा है. कोविड संक्रमण से अब तक 1391 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में कोरोना वायरस के मामले 30 हजार के पार बने हुए हैं. बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 31 हजार 382 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 318 मरीजों की मौत हुई.
फिलहाल, देश में 3 लाख 162 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 35 लाख 94 हजार 803 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक कुल 4 लाख 46 हजार 368 मरीज जान गंवा चुके हैं.