उर्फी जावेद ने हेडकवर पहने बैकलेस ड्रेस में की तस्वीरें शेयर हुई ट्रोल
बिग बॉस ओटीटी में नज़र आने के बाद उर्फी जावेद हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपने बयान की वजह से तो कभी अपने फैशन की वजह. एक बार फिर वो अपनी ड्रेस की वजह से चर्चा में हैं.
उर्फी जावेद मुंबई के लोखंडवाला में कुछ इस अंदाज में नज़र आईं हैं. यहां पर वो शिमरी ड्रेस में पहुंचीं थीं.ये ड्रेस बैकलेस हैं और इसमें हेड कवर लगा हुआ है. इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है.
उनकी इन तस्वीरों पर अलग-अलग तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने इन्हें देखकर लिखा- कभी आगे से तो कभी पीछे से, आखिर दिखाना क्या चाहती हो. तो वहीं एक यूजर ने कहा- कभी पू, कभी पार्वती ड्रेस
वहीं एक फीमेल यूजर ने इसे देखने के बाद लिखा- फतवा जारी करवाएगी ये..आपको बता दें कि ये एक्ट्रेस ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘बेपनाह’, और ‘कसौटी जिंदगी के’ में नज़र आ चुकी हैं. बिग बॉस ओटीटी के बाद ये खूब सुर्खिया बटोर रही हैं.