झांसी शहर के लिए शुरू होगी 600 करोड़ की पेयजल परियोजना
झांसी शहर में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए सरकार ने ‘झांसी महानगर पुनर्गठन पेयजल योजना (फेज-2)’ शुरू करने का फैसला किया है। इस परियोजना पर कुल 600 करोड़ 42 लाख रुपये खर्च होंगे। इससे संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है।
अमृत योजना के तहत झांसी के लिए प्रस्तावित इस योजना को पिछले दिनों ही व्यय वित्त समिति से भी मंजूरी दी गई थी। परियोजना के मुताबिक माताटीला डैम से पाइपलाइन के जरिए झांसी शहर में पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इस परियोजना का शिलान्यास पिछले दिनों ही प्रधानमंत्री के हाथों होना था, लेकिन कैबिनेट से मंजूर न होने केचलते इसे टाल दिया गया था।
इस परियोजना केप्रस्ताव को झांसी शहर में वर्ष 2050 तक पेयजल की आवश्यकता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। प्रस्ताव के मुताबिक परियोजना पर आने वाली 600 करोड़ 48 लाख रुपये में से 267 करोड़ 48 लाख केन्द्र और शेष धनराशि राज्य सरकार देगी।