साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमाला पॉल ने बिकिनी लुक में फोटो की शेयर
साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमाला पॉल अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम बिकिनी लुक में कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है.
इन तस्वीरों में अमाला बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं. नीचे की स्लाइड में देखें उनकी ये बेहद खूबसूरत तस्वीरें.अमाला जल्द ही तेलुगू वेब सीरीज Kudi Yedamaithe में नजर आने वाली हैं.
इस समय वह अपना वैकेशन एन्जॉय कर रही हैं.इस तस्वीर में एक्ट्रेस का टोंड बॉडी साफ़ नजर आ रहा है.अमाला के बिकिनी लुक की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.साल 2011 में फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ में काम के दौरान अमाला डायरेक्टर एएल विजय के करीब आ गईं थीं.
पहले तो दोनों ने रिलेशनशिप से इनकार किया लेकिन बाद में 26 अप्रैल, 2014 को अमाला ने रिलेशनशिप की जानकारी दी.अमाला को साउथ फिल्म ‘अदाई’ के लिए जाना जाता है.