पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को हार्ट अटैक के बाद लाहौर के अस्पताल में किया गया भर्ती
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को हार्ट अटैक के बाद लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ESPNCricinfo की खबर के मुताबिक सोमवार शाम एंजियोप्लास्टी के बाद इंजमाम उल हक की स्थिति फिलहाल स्थिर है. खबर के मुताबिक इंजमाम उल हक को पिछले तीन दिन से सीने में दर्द की शिकायत हो रही थी लेकिन शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने उन्हें सामान्य पाया था.
ESPNCricinfo की खबर के मुताबिक, ”वे पिछले तीन दिन से सीने में दर्द की शिकायत कर रहे थे. शुरुआती जांच में सब सामान्य निकला लेकिन सोमवार को पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जााया गया. इंजमाम उल हक के मैनेजर के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं.”
Wishing Inzamam-ul-Haq all the very best, that he recovers completely and remains part of our game for many many years.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 27, 2021
इंजमाम उल हक ने कुछ समय पहले तक पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी सलाहकार और मुख्य चयनकर्ता की भूमिका भी निभायी थी. उनके हार्ट अटैक की खबर सामने आने के बाद ट्विटर पर उनकी सलामती की दुआओं की बाढ़ आ गयी. भारत और पाकिस्तान दोनों जगहों के उनके फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की.
मशहूर क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, ”इंजमाम-उल-हक को शुभकामनाएं, कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएं और कई सालों तक हमारे खेल का हिस्सा बने रहें.”
पाकिस्तान के पत्रकार उमर फैजान ने लिखा, ”चैंपियन इंजमाम-उल-हक को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी. महान खिलाड़ी के पूरी तरह और जल्द ठीक होने की दुआ करें.”
51 साल के इंजमाम के नाम क्रिकेट के मैदान के कई बड़े रिकॉर्ड है. वन डे क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले वे अकेले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं. पूर्व कप्तान ने कुल 375 वन डे मैच में 11701 रन बनाए हैं. साल 2007 में पाकिस्तान के वर्ल्ड कप के अगले दौर में क्वालीफाई ना कर पाने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्री क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
Champion Inzamam-ul-Haq suffered a heart attack and had to undergo angioplasty.
— Ummer Faizan (@omar_journalist) September 28, 2021
Please pray for a complete and swift recovery of the legend.#inzamamulhaq #Cricket #PakistanCricket pic.twitter.com/ujAQR6O5oT