बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए इन जिलों में आज होगी वोटिंग
बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग होनी है. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे जाएंगे. वोटिंग को लेकर सोमवार की शाम 5 बजे के बाद दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान थम गया.
बुधवार को बिहार में पंचायती राज व्यवस्था के तहत 23161 पदों के लिए 9886 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग होगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार पंचायत चुनाव में बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए मतदाताओं का डाटा भी अपलोड कर दिया गया है.
चुनाव के दौरान किसी भी तरह कानून-व्यवस्था भंग न हो इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दूसरे चरण में वोटिंग से पहले ही 3402 उम्मीदवार जीत चुके हैं. दरअसल इन सीटों पर सिंगल नामांकन होने की वजह से उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है.