LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने आज सोने चाँदी के भाव में क्या आया बदलाव ?

सोने की कीमतें सात-सप्ताह के निचले स्तर पर है. आज बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर का सोना 09.19 घंटे पर 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. सितंबर का चांदी वायदा 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,551 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने गोल्ड एक्सचेंज के लिए फ्रेमवर्क को भी अनुमति दी गई है. गोल्ड एक्सचेंज के लिए फ्रेमवर्क को SEBI (वॉल्ट मैनेजर्स) रेगुलेशंस के तहत अप्रूवल दिया गया है.

सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट रेगुलेशन एक्ट के तहत इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रेसिट्स को सिक्योरिटीज के तौर पर इश्यू और नोटिफाइ किया जाएगा. विदेश में इस तरह के एक्सचेंज पहले से चल रहे हैं. देश में भी गोल्ड के ट्रेड में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक्सचेंज शुरू करने की मांग की जा रही थी.

आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.

इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

Related Articles

Back to top button