सनफ्लावर ऑयल को यूज करके पिंपल से पाए छुटकारा
हम अपनी स्किन केयर रूटीन को मेंटेन करने के लिए हर महीने महिलाएं हजारों रुपए खर्च करती हैं. इतने पैसे खर्च करने के बाद भी हमें वह रिजल्ट्स नहीं मिल पाते जो हम चाहते हैं. ऐसे में हमें कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए
और ज्यादा से ज्यादा नेचुरल प्रोडक्ट्स पर निभर रहना चाहिए. प्राकृतिक चीजें स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. आज हम आपको सूरजमुखी के तेल यानी सनफ्लावर सीड ऑयल के ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में बताने वाले हैं.
गौरतलब है कि सनफ्लावर सीड ऑयल का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है. यह स्किन पर होने वाले दाग धब्बे और झुर्रियां और झाइयों को दूर करने में मदद करता है. तो चलिए जानते है सूरजमुखी के तेल के फायदे और यूज करने के तरीके के बारे में-
आपको बता दें कि सनफ्लावर सीड ऑयल में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन की रंगत को निखारने में मदद करता है. इसमें भारी मात्रा में मिनरल्स,कॉपर, जिंक, विटामिन, आयरन और फैटी एसिड पाएं जाते हैं. इसमें मौजूद विटामिन सी, डी, ई और ए स्किन के लिए बहुत लाभकारी है.
अगर आपको भी पिंपल्स की समस्या रहती है तो सनफ्लावर सीड ऑयल आपके लिए बहुत फायदेमंद है. यह स्किन पर मौजूद रोमछिद्र को पोषण देकर पिंपल की समस्या को कंट्रोल करता है. इसके साथ ही इस तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासे को चेहरे पर होने से रोकता है.
बता दें कि सनफ्लावर ऑयल ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. यह त्वचा की नमी को रोककर उसे पोषण देने में मदद करता है. इसके साथ ही यह स्किन को अंदर तक मॉइस्चराइज करके उसे हाइड्रेट रखने में मदद करता है.
सनफ्लावर ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो स्किन की एजिंग की समस्या को दूर करने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटी एंटीऑक्सीडेंट गुण फाइन लाइन्स, झुर्रियों को हटाने में मदद करता है. यह स्किन पर कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में भी मदद करता है.
सनफ्लावर ऑयल से स्किन की रेगुलर मालिश करने से बहुत फायदा मिलता है. इसे यूज करने के लिए हाथों इसकी कुछ बूंदे लें और इससे अपनी स्किन की मालिश करें. आप चाहें तो इसे किसी भी एसेंशियल ऑयल के साथ मिक्स कर दें.