महाराष्ट्र में आगामी 22 अक्टूबर से खुलेंगे सभी थिएटर्स कई फिल्ममेकर्स अब अपनी फिल्मों की रिलीज डेट कर रहे शेयर
महाराष्ट्र में आगामी 22 अक्टूबर से सभी थिएटर्स खुलने जा रहे हैं. ऐसे में कई बड़ी बजट की फिल्मों के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. बॉलीवुड की कई फ़िल्में कोरोना वायरस महामारी की वजह से अबतक रिलीज नहीं की जा सकी थी.
थिएटर्स खुलने से फिल्म से जुड़े लोगों को अब राहत मिलने जा रही है. थिएटर खुलने की घोषणा के बाद बॉलीवुड में खुशी की लहर है. संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी सहित कई फिल्ममेकर्स अब अपनी फिल्मों की रिलीज डेट शेयर कर दी.
https://www.instagram.com/ajaydevgn/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7de259bb-4079-4383-867f-9f27e158d091
महाराष्ट्र में थिएटर्स खुलने के साथ ही कई बड़ी बजट की फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. इस लिस्ट में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी’, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ और शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ शामिल है. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की ‘सूर्यवंशी’ 22 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
वहीं, रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. कबीर खान द्वारा अभिनीत फिल्म 83 भारतीय क्रिकेट टीम की कहानी पर आधारित है. यश और संजय दत्त की फिल्म ‘केजीएफ 2’ 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/ajaydevgn/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4cc91a53-96f8-44a6-8f09-de4b8c053dff
अजय देवगन की ‘मैदान’ 3 जून को रिलीज होगी. अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और दिशा पटानी स्टारर फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ ईद यानी 8 जुलाई, 2022 को रिलीज होगी.
जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते 2’ 26 नवंबर को रिलीज होगी. सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ 3 दिसंबर, 2021 को रिलीज होगी. कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ 19 नवंबर को रिलीज होगी.
अजय देवगन, रकुलप्रीत और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘May Day’ 29 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म
‘जर्सी 31 दिसंबर 2021 को रिलीज़ होगी. रणवीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त जल्द फिल्म ‘शमशेरा’ में तीनों एक साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 18 मार्च, 2022 को रिलीज की जाएगी.
आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ 10 दिसंबर को रिलीज होगी. आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावड़ी’ 6 जनवरी को रिलीज होगी.
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 21 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी. आमिर खान और करीना कपूर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ वैलेंटाइंस डे 2022 को रिलीज हो रही है.
जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बच्चन पांडे’ 4 मार्च 2022 में रिलीज़ होगी. टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म हीरोपंती 2, 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी.
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ 25 मार्च 22 को रिलीज की जाएगी. फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 21 जनवरी, 2022 को दुनियाभर में रिलीज होगा. वहीं, आनंद एल राय के निर्देशन वाली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी.