LIVE TVMain Slideदेशप्रदेशसाहित्य

छत्तीसगढ़ पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए निकाली भर्ती

पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर और दूसरे पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं,

वे छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 1 अक्टूबर से शुरू हो गई है और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2021 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 975 सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों को भरा जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 1 अक्टूबर, 2021 को सुबह 10:30 बजे
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर, 2021, शाम 5:30 बजे

वैकेंसी का डिटेल
सामान्य- 405
एससी- 115
एसटी- 318
ईडब्ल्यूएस-137

जरूरी योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 34 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा.

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स, फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button