जाने कोरोना काल में मारुति सुजुकी सहित किन कंपनी की कार बिक्री में आई गिरावट
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में काफी गिरावट आ गई है. सितंबर में कंपनी की बिक्री 46.16 प्रतिशत घटकर 86,380 यूनिट रह गई. कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 1,60,442 इकाइयों की बिक्री की थी.
कंपनी ने कहा, ‘इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी के कारण सितंबर 2021 में कंपनी की बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. कंपनी ने प्रतिकूल प्रभाव को सीमित करने के लिए सभी संभव उपाय किए.’
हुंदै मोटर इंडिया ने सेमीकंडक्टर की कमी के कारण सितंबर में थोक बिक्री में 34.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की. कंपनी ने कहा कि वाहनों की घरेलू बिक्री सितंबर 2020 में 50,313 इकाइयों के मुकाबले इस बार 34.2 प्रतिशत घटकर 33,087 इकाई रह गई.
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि सितंबर के दौरान उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 21.73 फीसदी घटकर 28,112 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल सितंबर में कुल 35,920 गाड़ियां बेची थीं.
सूत्रों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी ने सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री को प्रभावित किया है. इससे प्रभावित होने वाली कंपनियों में मारुति सुजुकी, हुंदै और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां शामिल हैं. किआ इंडिया और होंडा कार्स ने भी पिछले महीने थोक बिक्री में गिरावट दर्ज की.वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, निसान और स्कोडा जैसी कार निर्माता कंपनियों के यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में बढ़ी है.