मुख्यमंत्री ने गांधी आश्रम में खादी के वस्त्र खरीदे तथा उसका भुगतान किया
राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम में उनकीप्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर उनके चित्र पर भी माल्यार्पण किया। इस अवसर पर राज्यपाल जी तथा मुख्यमंत्री जी ने चर्खा चलाया व गांधी जी के प्रिय भजनों का आनन्द लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने गांधी आश्रम में खादी के वस्त्र खरीदे तथा उसका भुगतान किया।
कार्यक्रम के दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, विधायी एवं न्याय मंत्री श्री बृजेश पाठक, विधान परिषद सदस्य श्री स्वतंत्रदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव खादी ग्रामोद्योग, एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा गांधी आश्रम के कर्मचारी उपस्थित थे।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज यहां जी0पी0ओ0 स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने गांधी जी के प्रिय भजनों का आनन्द भी लिया।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, विधायी एवं न्याय मंत्री श्री बृजेश पाठक, विधान परिषद सदस्य श्री स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।