LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के 31 जिलों में डेंगू के आये 4919 मरीज

डेंगू तेजी से मध्य प्रदेश को अपनी चपेट में ले रहा है. प्रदेश के 31 जिलों में डेंगू के 4919 मरीज हो गए हैं. सबसे अधिक संक्रमित वाले जिलों में भोपाल चौथे नंबर पर है.

इन मरीजों में 28% बच्चे हैं. भोपाल में डेंगू से संक्रमित बच्चो की संख्या 51% है. 1 सितंबर से अभी तक प्रदेश में 3452 डेंगू के मरीज मिले. ग्वालियर में महीने में डेंगू के 310 मरीज मिले. इनमें 153 बच्चे हैं. स्वास्थ्य विभाग शहर में आज से एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव करेगा.

Related Articles

Back to top button