शहनाज गिल और सिंगर टोनी कक्क्ड़ ने किया रोमांटिक डांस वीडियो हो रहा वायरल
शहनाज गिल फैन्स के बीच अपने स्टाइल और लुक्स की वजह से काफी फेमस हैं. फैन्स को उनकी क्यूटनेस और बोलने का अंदाज खूब पसंद आता है. शहनाज गिल बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. जिसके बाद उनकी पॉपुलरिटी जबरदस्त तरीके से बढ़ गई है.
आज सोशल मीडिया पर उनके करोड़ो फैन्स है, जो उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में वो जाने माने सिंगर टोनी कक्क्ड़ के साथ रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं.
शहनाज गिल का ये वीडियो फैन पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, शहनाज और टोनी रोमांटिक डांस कर रहे हैं. दोंनो वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में बादशाह का सॉन्ग ‘बेड गर्ल’ सुनाई दे रहा है. इसी शहनाज फैन्स को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज ने सोशल मीडिया से दूरिया बना ली हैं, जिसके बाद उनके फैन्स उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं. बीते दिनों उनकी फिल्म ‘हौसला रख’ का ट्रेलर भी आउट हुआ था. जिसपर फैन्स ने जमकर प्यार बरसाया है. वहीं अब फैन्स इस फिल्म के रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. यह फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज की जाएंगी.