LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

अयोध्या की रामलीला का पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी करेंगे शुभारंभ

फ़िल्मी हस्तियों से सजी अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ मंगलवार शाम 5 बजे पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी करेंगे. पांच अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक शाम सात बजे से रात 10 बजे तक चलने वाले रामलीला का सीधा प्रसारण दूरदर्शन सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा.

आम दर्शकों को रामलीला स्थान पर आने की अनुमति नहीं होगी. अयोध्या की रामलीला में फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियां अभिनय करते नजर आएंगे. फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री सीता और सुपरस्टार राहुल बुच्चर श्री राम की भूमिका निभायेगें.

सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी अंगद और रवि किशन परशुराम की भूमिका निभाएंगे. अभिनेता विंदू दारा सिंह हनुमान और शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे.

लोकगायिका मालिनी अवस्थी माता सबरी और अमिता नांगिया कैकयी की भूमिका में नजरआएंगी. असरानी नारद मुनि और रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में होंगे. मशहूर फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर अहिरावण और कैप्टन राज माथुर भरत बनेंगे. राकेश बेदी बालि और अवतार गिल विभीषण के किरदार में दिखेंगे.

Related Articles

Back to top button