LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्र

शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा और किसानों की मौत को लेकर शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

संजय राउत ने कहा है कि ये कोई राजनीति की बात नहीं है, लेकिन सरकार को यह बताना चाहिए कि किसानों को क्यों मारा. उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी को किसानों से प्यार है तो वह उसने बात करें.

संजय राउत ने कहा, ‘’हरियाणा में किसानों पर हमला किया गया. उसके बाद लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या की गई. अगर आपको (पीएम मोदी) किसानों से प्यार है तो बात करें.’’ उन्होंने कहा, ‘’लखीमपुर खीरी में जो हुआ, उससे पूरी दुनिया को दुख हुआ है.’’

संजय राउत ने कहा, ‘’कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ जो बर्ताव किया गया है, वह गलत है. आपका कांग्रेस से झगड़ा हो सकता है, लेकिन आप ऐसा कतई नहीं कर सकते. किसानों की हत्या हुई है, लेकिन अब तक पीएम की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया.’’

बता दें कि लखीमपुर खीरी की घटना के बाद लखीमपुर जा रही प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने 30 घंटों से ज्यादा सीतापुर में हिरासत में रखा है. प्रियंका गांधी ने आज ट्वीट करके कहा है,

‘’नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और एफआईआर के मुझे हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ. क्यों?’’

Related Articles

Back to top button