उत्तर पश्चिम रेलवे ने की फेस्टिवल स्पेशल रेल और डिब्बों में बढ़ोतरी
दीवाली नजदीक आ गई है. दीवाली से पहले भी कई फेस्टिवल आने वाले हैं. लिहाजा रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिये कमर कस ली है. इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने शुरुआती दौर में ही 27 ट्रेनों में डिब्बों का विस्तार कर दिया है.
आने वाले समय में त्योहार के लिए फेस्टिवल स्पेशल रेल और डिब्बों की बढ़ोतरी जारी रहेगी. ये सुविधा यात्रियों को 7 अक्टूबर से मिलने लग जाएगी. इससे लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी. वहीं ट्रेनों में भीड़ भी नहीं रहेगी. रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ाये जाने वाले डिब्बों की संख्या और इनके प्रभावी रहने की तारीख भी जारी कर दी है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09666/09665 उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से 7.10.21 से 30.11.21 तक एवं खजुराहो से 9.10.21 से 2.12.21 तक 2 द्वितीय शयनयान
और 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. गाड़ी संख्या 09709/09710 उदयपुर सिटी-कामख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से 11.10.21 से 29.11.21 तक एवं कामख्या से 14.10.21 से 02.12.21 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
इसी तरह से गाड़ी संख्या 09601/09602 उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी- उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल में उदयपुर सिटी में 16.10.21 से 27.11.21 तक एवं न्यूजलपाईगुडी से 18.10.21 से 29.11.21 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
गाड़ी संख्या 02487/02488 बीकानेर-दिल्ली सराय- बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 7.10.21 से 30.11.21 तक एवं दिल्ली सराय से 9.10.21 से 2.12.21 तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
गाड़ी संख्या 02993/02294 दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय स्पेशल में दिल्ली सराय से 7.10.21 से 30.11.21 तक एवं उदयपुर सिटी से 8.10.21 से 01.12.21 तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
– गाड़ी संख्या 09660/09659 उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से 9.10.21 से 27.11.21 तक एवं शालीमार से 10.10.21 से 28.11.21 तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की जा रही है.
– गाड़ी संख्या 02991/02992 उदयपुर सिटी-जयपुर- उदयपुर सिटी स्पेशल में 7.10.21 से 30.11.21 तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे बढ़ाये गये हैं.
– गाड़ी संख्या 02996/02995 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से 7.10.21 से 30.11.21 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 08.10.21 से 01.12.21 तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
– गाड़ी संख्या 09608/09607 मदार-कोलकाता-मदार स्पेशल में मदार से 11.10.21 से 29.11.21 तक एवं कोलकाता से 14.10.21 से 02.12.21 तक 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे बढ़ाये हैं.
– गाड़ी संख्या 09611/09614-09613/09612 अजमेर-अमृतसर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से 7.10.21 से 29.11.21 तक एवं अमृतसर से 8.10.21 से 30.11.21 तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.