LIVE TVMain Slideदेशबिहार

पटना एयरपाेर्ट से हुआ लगभग 110 विमानाें के ऑपरेशन का नया शिड्यूल जारी

पटना एयरपाेर्ट से 110 विमानाें के ऑपरेशन का नया शिड्यूल जारी कर दिया गया है. यह शिड्यूल 30 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा. नए शिड्यूल में 6 जाेड़ी नई फ्लाइट शामिल है. एयर इंडिया द्वारा बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु फ्लाइट काे बंद कर दिया है.

नई फ्लाइट हैं उनमें 23 अक्टूबर से इंडिगाे की हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए एक-एक उड़ान शुरू हाे रही है साथ ही 24 अक्टूबर से इंडिगाे की ही मुंबई की रात वाली फ्लाइट शुरू हाेने जा रही है.

काेराेना के बाद पहली बार नाइट फ्लाइट शुरू की जा रही है. 24 अक्टूबर के बाद रात में पटना से यही पहली फ्लाइट हाे जाएगी. इसके उड़ान भरने का समय रात 12:35 बजे तय किया गया है.

इसके अलावा गाे एयर ने दिल्ली के लिए एक, विस्तारा ने बेंगलुरु के लिए एक और स्पाइसजेट द्वारा अमृतसर के लिए एक नई फ्लाइट शुरू की गई है. पटना से अभी पहली फ्लाइट गाे एयर की है जाे सुबह में 7.35 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करती है.

इससे पहले दिल्ली के लिए 8:30 बजे पहली फ्लाइट थी. नए शिड्यूल में दिल्ली के लिए आखिरी फ्लाइट रात 9.30 बजे की है. नए शिड्यूल में भी दिल्ली के लिए अब 18 फ्लाइट्स है

जबकि बेंगलुरू के लिए 8, मुंबई के लिए 7, काेलकाता के लिए 5, अहमदाबाद, हैदाराबाद और अमृतसर के लिए 3-3, पुणे, चेन्नई, गाेवाहाटी के लिए 2-2, रांची और लखनऊ के लिए 1-1 विमान हैं.

Related Articles

Back to top button