आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी जाने आज के क्या है भाव ?
इंटरनेशनल मार्केट में हर दिन बढ़ रहे कच्चे तेल के भाव का असर घरेलू मार्केट पर साफ देखने को मिल रहा है. बुधवार को लगातार दूसरे दिन सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट्स में इजाफा कर दिया है.
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, आज पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डीजल की कीमतों में 34 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इस इजाफे के बाद दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 102.94 रुपये हो गया है.
इसके अलावा डीजल का भाव 91.42 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मंगलवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे और डीजल की कीमतों में 30 पैसे का इजाफा देखने को मिला था.
दिल्ली में पेट्रोल का भाव 102.94 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.42 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 108.96 रुपये व डीजल की कीमत 99.17 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल का दाम 103.65 रुपये जबकि डीजल का दाम 94.53 रुपये लीटर है.
चेन्नई में भी पेट्रोल 100.49 रुपये लीटर है तो डीजल 95.93 रुपये लीटर है.
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. मंगलवार को क्रूड का रेट 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया था फिलहाल अभी इसमें और इजाफा होने की संभावना है.
देश के 26 राज्यों में पेट्रोल-डीजल का भाव 100 रुपये के पार है. जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली,
नागालैंड, पुडुचेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, उड़ीसा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार है.
आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से 92249 92249 नंबर पर SMS भेजना है,
जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएगा. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. लेटेस्ट रेट्स के लिए आप एसएमएस के अलावा IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं.