LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लिया युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन देने का फैसला

चुनावी राज्य यूपी की योगी सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है. एक बड़ा फैसले लेते हुए योगी सरकार ने 68 लाख से अधिक युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन देने का फैसला लिया है.

कैबिनेट ने प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण के लिए मुफ्त टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण योजना को मंगलवार को मंजूरी दी. इस निर्णय से राज्य सरकार पर 3,000 करोड़ रुपये का व्यय भार पड़ने की संभावना है.

मंगलवार को जारी एक सरकारी बयान में ख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में किए गए फैसलों की जानकारी दी गई. मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा गया कि कोरोना काल में विभिन्न शैक्षणिक संस्थान ऑनलाइन माध्यमों से ही अपनी शैक्षिक गतिविधियां जारी रख पाए हैं,

जिसके कारण छात्र-छात्राओं और युवाओं के डिजिटल सशक्तीकरण की आवश्यकता को महसूस किया गया है. इसलिए प्रदेश के युवाओं को स्मार्ट फोन/टैबलेट मुफ्त दिए जाएंगे.

सबसे ज्यादा उच्च शिक्षा में 50,21,277 विद्यार्थी चिन्हित किए गए
तकनीकी शिक्षा (डिग्री) में 1,95,022 व तकनीकी शिक्षा (डिप्लोमा) में 2,29,703 लाभार्थी चिन्हित
कौशल विकास विभाग में प्रशिक्षणरत 5 लाख और प्रशिक्षित 3 लाख चिन्हित
सेवा पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक 1 लाख, ITI में प्रशिक्षणरत 1 लाख 29 हज़ार चिन्हित
चिकित्सा शिक्षा में 1,34,655, पैरामेडिकल व नर्सिंग में 1,71,180 और MSME योजना के तहत 50 हज़ार लाभार्थी चिन्हित
स्मार्टफोन व टैबलेट की खरीद के लिए यूपी डेस्को नोडल संस्था नामित की गई है. इसके लिए विशेषज्ञ समिति भी गठित की गई है.

Related Articles

Back to top button