आज सोने-चांदी की कीमतों में देखने को मिली तेजी
ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच आज सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. नवरात्रि के दूसरे दिन एमसीएक्स पर सोना वायदा की कीमतें 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही हैं.
जबकि पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड की कीमतों में करीब 0.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. इसके अलावा चांदी की कीमतों में 0.4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना की कीमतों 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,755.83 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेड कर रही हैं. अन्य कीमती धातुओं में हाजिर चांदी 0.4 फीसदी गिरकर 22.48 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.2 फीसदी बढ़कर 981.37 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सविर्सिज के कमोडिटी वाइस प्रेसिडेंट के मुताबिक, दिवाली तक सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. आपको बता दें सोने का भाव इस समय रिकॉर्ड लेवल से करीब 9,300 रुपये सस्ता मिल रहा है वहीं, चांदी इस समय 61,081 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आने वाले दिनों में इसमें उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.
आप सोने की कीमतें अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
इसके अलावा आप सोने खरीदते समय ऐप के जरिए उसकी शुद्धता भी चेक कर सकते हैं. सरकार ने सोने की प्यूरिटी को चेक करने के लिए एक ऐप बनाया है. इस ऐप का नाम ‘BIS Care app’ है.
इसमें ग्राहक प्यूरिटी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा अगर सोने की शुद्धता में कोई कमी होगी तो आप उसके लिए शिकायत भी कर सकते हैं. साथ ही अगर आपके सामान का हॉलमार्क या फिर लाइसेंस गलत पाया गया तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं.