भोपाल रेल मंडल त्योहारों में स्पेशल ट्रेन चलाने की कर रहा तैयारी
भारतीय रेलवे नवरात्रि, दशहरा-दिवाली त्योहारों पर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. इसके मद्देनजर भोपाल रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा भी कर दी है.
भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले हबीबगंज-रीवा रूट पर 11 अक्टूबर से नई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. माता के दर्शन के लिए जाने वालों के लिए मैहर स्टेशन पर ट्रेनों को दो मिनट रोका जाएगा.
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, हबीबगंज-रीवा पूजा एक्सप्रेस स्पेशल (01657) 11, 12 और 13 अक्टूबर को रात 10.55 पर चलाई जाएगी. रीवा-हबीबगंज पूजा एक्सप्रेस स्पेशल (01658) 12 और 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे चलाई जाएगी.
रीवा-हबीबगंज पूजा एक्सप्रेस स्पेशल (01660) 17 और 18 अक्टूबर को रात 9.10 पर चलाई जाएगी. हबीबगंज-रीवा पूजा एक्सप्रेस स्पेशल (01659) 18 अक्टूबर को सुबह 9.55 पर चलाई जाएगी.
हबीबगंज-रीवा दिवाली एक्सप्रेस स्पेशल (01657) 1 और 2 नवंबर को रात 10.55 पर चलेगी. रीवा-हबीबगंज दिवाली एक्सप्रेस स्पेशल (01658) 2 नवंबर को सुबह 11 बजे चलेगी. रीवा-हबीबगंज दिवाली एक्सप्रेस स्पेशल 7 और 8 नवंबर को रात 9.10 बजे चलेगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल(01055/01056), लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल (01059/01060), चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस स्पेशल (02669/02670),
सिकंदराबा-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल (02791/02792, वलसाड़-मुजफ्फरपुर-वलसाड़ एक्सप्रेस स्पेशल (09051/09052), लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य
तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल (05645/05646), सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस स्पेशल (09045/09046), लोकमान्य तिल टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल (02293/02294)
पश्चिम मध्य रेलवे ने अक्टूबर के पहले सप्ताह से न सिर्फ नई ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. बल्कि ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ा दी गई है. कोरोना की पहली लहर के बाद मार्च 2020 से बंद कई रेल सेवाओं को बीते 1 व 2 अक्टूबर से फिर से शुरू कर दिया गया है.
पश्चिम मध्य रेलवे ने आगरा फोर्ट-रतलाम, मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस व रतलाम-उदयपुर एक्सप्रेस की सेवाएं शुरू कर दी हैं. इससे अब मंदसौर-नीमच जिले के लिए कोटा की दिन व रात में तीन ट्रेनें चल रही हैं. जबकि उदयपुर के लिए भी सुबह-शाम दो ट्रेनें यात्रियों को मिलने लगी हैं. आईआरसीटीसी से यात्री भारतीय रेल ऑनलाइन टिकट की बुकिंग भी कर सकते हैं.
बता दें कि रतलाम-चित्तौड़ रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनें डेमू और आगरा फोर्ट-रतलाम ही थी. आगरा फोर्ट मार्च 2020 के बाद से बंद थी. करीब 19 महीने बाद इस ट्रेन की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.
बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन चलने से सबसे ज्यादा फायदा पिपलियामंडी, मल्हारगढ़, दलौदा, कचनारा, हर्कियाखाल जैसे छोटे स्टेशनों से जुड़े ग्रामीणों को मिल रहा है.
पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल ने आगराफोर्ट-रतलाम, रतलाम-उदयपुर व मंदसौर कोटा की समय-सारिणी बीते सितंबर के अंतिम सप्ताह में जारी कर दी थी. इन ट्रेनों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया है.