शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को भेजा कानूनी नोटिस
राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को पीएमसी बैंक घोटाले से उन्हें और उनकी पत्नी वर्षा को जोड़ने वाली कथित मानहानिकारक टिप्पणी के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. उन्होंने इसे काफी अपमानजनक करार दिया है.
राउत ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि,”मैंने चंद्रकांतदादा पाटिल को उनके और मेरी पत्नी के खिलाफ अपमानजनक, निराधार और फर्जी टिप्पणियों के लिए कानूनी नोटिस जारी किया है.
अगर चंद्रकांत दादा बिना शर्त माफी नहीं मांगते हैं तो मैं आगे की कानूनी कार्रवाई करूंगा और माननीय अदालत का रुख करूंगा.” शिवसेना सांसद राउत ने अपने ट्वीट के साथ कानूनी नोटिस के एक प्रति भी अटैच की है.
I have issued a legal notice to Chandrakantdada Patil for his defamatory, baseless and bogus comments against me and my wife. If Chandrakant dada doesn’t give an unconditional apology..I will be taking further legal action and move the honourable court
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) October 8, 2021
जय महाराष्ट्र!! pic.twitter.com/tHD6O8rIRR
वहीं शिवसेना नेता के वकील विक्रांत सबने ने नोटिस में कहा है, “आपके द्वारा खुले पत्र/जवाब में दिया गया बयान, जिसमें दावा किया गया है कि हमारे मुवक्किल वर्षा एस राउत की पत्नी ने पीएमसी बैंक घोटाले से 50,00,000 की राशि प्राप्त की है, अनुचित है.”
सबने ने शिव सेना सांसद राउत की ओर से, पाटिल को सात दिनों में तथ्यों को स्पष्ट करने के लिए कहा है. नोटिस में कहा गया है ऐसा नहीं किया जाता है तो हम उचित कानून के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए बाध्य होंगे.