अभिनेत्री तापसी पन्नू ने आर्यन खान मामले को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया
तापसी पन्नू एक ऐसी फिल्म एक्ट्रेस हैं जो अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. ऐसी ही एक बातचीत के दौरान तापसी पन्नू से मौजूदा वक्त में बॉलीवुड और ड्रग्स के कनेक्शन को उठ रहे सवालों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एक अखबार से बातचीत के दौरान तापसी पन्नू ने कहा कि आर्यन खान के साथ जो हो रहा है वो एक सेलिब्रिटी होने के पार्सल में मौजूद चीजों का ही एक हिस्सा है. तापसी के मुताबिक ये एक ऐसा बोझ है जो सेलिब्रिटी और उनके परिवारों को ढोना ही होता है. भले ही वो इसे पसंद करें या ना करें.
ईटाइम्स से बात करते हुए तापसी ने कहा कि, ‘अगर आप एक सेलिब्रिटी के परिवार का हिस्सा हैं तो आपको इसका फायदा भी मिलता है. और साथ ही इसका एक नकारात्मक पहलू भी होता है
जिसका आपको सामना करना पड़ सकता है. ये पब्लिक फिगर होने का एक हिस्सा है. और ये हर पब्लिक फिगर के परिवार के साथ भार की तरह होता है. आप इसे पसंद करें या नहीं.’
तापसी ने कहा कि मैं सोचती हूं कि इतने बड़े स्टारडम लेवल पर आपको पता होना चाहिए कि कितनी नजरें आपके ऊपर हैं. ये ऐसा नहीं होना चाहिए कि ये कहां से आ गया, पता ही नहीं चला. मुझे भरोसा है कि उन्हें पता होगा कि ऐसी चीजों को लेकर क्या-क्या झेलना पड़ सकता है.
वहीं ड्रग्स केस के बार में कानूनी प्रक्रिया को लेकर तापसी पन्नू ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के दौरान साफ हो जाता है कि आखिर सच क्या है. देश में कानून है. आज लोग कुछ कह रहे हैं, कल कुछ और कहेंगे.
लेकिन जब आखिरकार कानून प्रक्रिया के पूरा होने के बाद फैसला आएगा तो आप सोचेंगे कि ये सब जिसके लिए परेशान हुए वो दरअसल मायने ही नहीं रखता.