LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई जगह हुई जबरदस्त बारिश
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई जगह जबरदस्त बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि 23 जिले तेज पानी से भीगे हैं. सबसे ज्यादा बारिश खंडवा में हुई. यहां 4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई.
मौसम विभाग ने बताया कि सिवनी, छिंदवाड़ा और इंदौर में 2-2 इंच बारिश हुई. भोपाल में रविवार सुबह अचानक तेज पानी बरसा. विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है.
कल से प्रदेश में कम दवाब का नया सिस्टम बन रहा है. इसके चलते प्रदेश में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक सामान्य बारिश होगी. जबकि, पहले से एक्टिव मानसून की वजह से कई जगह अच्छी बारिश होगी.