LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने आज क्या है सोने चाँदी के भाव ?

दशहरा, दिवाली, करवाचौथ और छठ पूजा जैसे त्योहरों को देखते हुए सर्राफा बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है. इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है. त्योहारों का सीजन नजदीक है. ऐसे में सोने के भावों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है.

आज (10 अक्टूबर) को लखनऊ में 22 carat gold का भाव प्रति 10 ग्राम 44,600 और 24 carat gold का रेट प्रति 10 ग्राम 47,400 रुपये प्रति 10 Gram है. लखनऊ में आज चांदी का भाव प्रति एक ग्राम 61.80 रुपये है, कल ये 61.20 पर थी.

एक किलो चांदी का रेट राजधानी में 61,800 रुपये है. कल 61.2800 रुपये प्रति किलो था. कल जहां एमसीएक्स पर सोना 63 रुपये या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,851 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, वहीं चांदी 61,054 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी

नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन का आगाज हो गया है. ऐसे में विभिन्न सेक्टरों के साथ ही सराफा कारोबार भी चमक रहा है. बीते साल के मुकाबले इस साल सोना करीब 10 हजार रुपये तोला सस्ता है.

जिसका लाभ ग्राहक उठाते हुए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में सराफा कारोबारियों की भी चांदी हो गई है. पिछले साल सोना 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था, मगर 9 अक्टूबर 2020 को 24 कैरेट सोना की कीमत 48600 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button