LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

ग्रेटर नोएडा : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिशा-निर्देश किये जारी

शहर में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लक्ष्य से नियुक्त नोडल अफसर केआर वर्मा ने सोमवार को बताया कि इस लक्ष्य से नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा निवासी वायु प्रदूषण से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकें इस लिहाज से फोन नंबर 0120-2336046, 47, 48 व 49 और व्हाट्सएप नंबर 8800882124 जारी किया गया है.

नोडल अफसर ने बताया कि कहीं कचरे में आग लगी हो, धूल उड़ रही हो या कोई अन्य कारण से वायु प्रदूषण हो रहा है तो इस संबंध में सूचना देने के लिए कॉल कर सकते हैं या फिर व्हाट्सएप पर मैसेज, लोकेशन और फोटो डाल सकते हैं.

गौरतलब है कि गौतम बुद्ध नगर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो गया है. ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई सोमवार को 234 दर्ज किया गया जबकि नोएडा का 188 रहा. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

प्रदूषण मापक एप समीर के अनुसार गाजियाबाद की एक्यूआई 212, बल्लभगढ़ की 286, फरीदाबाद की 177, दिल्ली की 169 और गुरुग्राम की 153 दर्ज की गई. हालांकि नोएडा का एक्यूआई अब तक 200 के पार नहीं हुआ है. जबकि पिछले साल अक्टूबर के पहले दस दिनों में दोनों शहरों में इस साल के मुकाबले वायु प्रदूषण ज्यादा था.

क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि 15 अक्टूबर से ग्रैप लागू होने के बाद कई पाबंदियां भी लागू होंगी. ग्रैप लगने के बाद प्रतिदिन प्रमुख सड़कों पर पानी का छिड़काव, खुले में आग लगाने पर पाबंदी, सड़कों की सफाई आदि होगी. साथ ही वायु प्रदूषण के मानकों के उल्लंघन पर कम से कम 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button