आज हुई क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट दर्ज
आज के दिन ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट दर्ज की जा रही है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. 12 अक्टूबर 2021 यानी मंगलवार के दिन ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पिछले 24 घंटों में 1.09 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है
और यह 175.02 लाख करोड़ रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं टोटल क्रिप्टो मार्केट Volume की बात करें तो वह 7,89,409 करोड़ पर ट्रेड कर रहा है. इसमें पिछले 24 घंटे में 7.92 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा रही है.
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में पिछले 24 घंटों में तेजी देखी जा रही है. इसमें 0.84 प्रतिशत की बढ़त दर्ज देखी गई है और इसका मार्केट प्राइस 44,45,270 रुपये तक पहुंच गया है.
इसका क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में करीब 45.58 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. आपको बता दें कि बिटकॉइन में लगातार उठापटक का दौर जारी है. 21 सितंबर को यह 40,596 डॉलर तक पहुंच गया था. गौरतलब है कि 06 अक्टूबर 2021 के बाद से लगातार इसमें तेजी देखी जा रही है.
Binance Coin में 0.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 32,550 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Tether में 0.21 प्रतिशत मामूली उछाल दर्ज की गई है और यह 77.84 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं Polkadot क्रिप्टोकरेंसी में 3.63 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और यह 2,736.96 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
वहीं Ethereum क्रिप्टोकरेंसी में 1.21 प्रतिशत का उछाल दर्ज की गई है और यह 2,79,000 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा कल की तेजी के बाद आज XRP में 1.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 90.19 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Cardano में 1.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 172 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.