आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त
आज 13 अक्टूबर है. आज नवरात्रि की तिथि के हिसाब से आठवां दिन है. यानी आज महाष्टमी है. महाष्टमी को निशा पूजा होती है. नवरात्रि में महाष्टमी का खास महत्व है. इस दिन माता के आठवें रूप महागौरी की पूजा और आराधना की जाती है.
माना जाता है कि मां महागौरी कठिन तपस्या कर गौरवर्ण को प्राप्त किया और भगवती महागौरी के नाम से संपूर्ण विश्व में विख्यात हुईं. माता महागौरी की आराधना से सभी मनोवांछित कामना पूर्ण होती है.
मां भक्तों को अभय, रूप व सौंदर्य प्रदान करने वाली है. महागौरी की पूजा से शरीर में उत्पन्न नाना प्रकार के विष व्याधियों का अंत हो जाता है और मां जीवन को सुख-समृद्धि व आरोग्यता से पूर्ण करती हैं.
आज बुधवार है. बुधवार के गणेश जी की पूजा की जाती है. गणेश जी की पूजा करने से सभी मंगल कामनाएं पूरी होती है. जीवन के सभी संकट दूर होते हैं. माना जाता है
कि बुधवार के दिन बुध ग्रह की पूजा करने से कुंडली में बुध ग्रह की उपस्थिति शुभ जगह पर होती है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.
आज की तिथि – आश्विन शुक्ल अष्टमी
आज का नक्षत्र –पूर्वाषाढ़ा
आज का करण – विष्टि
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – अतिगंड
आज का वार – बुधवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 6:35:00
सूर्यास्त – 06:16:00
चन्द्रोदय – 13:33:59
चन्द्रास्त – 23:57:59
चन्द्र राशि – धनु
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1943 प्लव
विक्रम सम्वत – 2078
काली सम्वत – 5122
दिन काल – 11:33:48
मास अमांत – आश्विन
मास पूर्णिमांत – आश्विन
शुभ समय – अभिजीत कोई नहीं
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त – 11:44:08 से 12:30:24 तक
कुलिक – 11:44:08 से 12:30:24 तक
कंटक – 16:21:40 से 17:07:55 तक
राहु काल – 12:25 से 13:53 तक
कालवेला / अर्द्धयाम – 07:06:37 से 07:52:52 तक
यमघण्ट – 08:39:07 से 09:25:23 तक
यमगण्ड – 07:47:05 से 09:13:49 तक
गुलिक काल – 13:53 से 15:20 तक