LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शीतला माता मंदिर जाकर की पूजा अर्चना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को नवरात्र पर्व की महाअष्टमी के दिन पटना शहर के अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर जाकर मां शीतला देवी, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की.

इस दौरान पुरोहितों ने मंत्रोचार के साथ मुख्यमंत्री को विधिवत पूजा करायी. सीएम नीतीश ने मां शीतला देवी, मां बड़ी पटनदेवी एवं मां छोटी पटनदेवी से राज्य की सुख समृद्धि,

शांति और प्रगति की कामना की. उन्होंने पटना सिटी के मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर मां भगवती दुर्गा की भी पूजा-अर्चना की.

मुख्यमंत्री को मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा अंगवस्त्र, पाग एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया. पूजा अर्चना के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार,

मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार पटना रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम महाअष्टमी के दिन दर्शन करने के लिए यहां आते रहे हैं. पिछली बार कोरोना संक्रमण के कारण सबकुछ प्रतिबंधित था, जिसके कारण नहीं आ पाये थे. आज पुनः यहां आने पर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है.

Related Articles

Back to top button