देश में एक दिन में कोरोना के आये 15 हजार से ज्यादा नए मामले
देश में एक दिन में कोविड-19 के 15 हजार 981 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 40 लाख 53 हजार 573 पर पहुंच गई है. जबकि 166 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4 लाख 51 हजार 980 हो गयी है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,01,632 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.60 फीसदी है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.07 फीसदी है.
India reports 15,981 new #COVID cases, 17,861 recoveries and 166 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry.
— ANI (@ANI) October 16, 2021
Total cases: 3,40,53,573
Active cases: 2,01,632
Total recoveries: 3,33,99,961
Death toll: 4,51,980
Total Vaccination: 97,23,77,045 (8,36,118 in last 24 hrs) pic.twitter.com/IKgh6rZ8S2
आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों में 2,046 की कमी दर्ज की गयी है. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,33,99,961 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी दर्ज की गई.
मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 9,23,003 नमूनों की जांच की गयी, जिससे अब तक देश में इस महामारी का पता लगाने के लिए जांचें गए नमूनों की संख्या 58,98,35,258 हो गयी है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 97.23 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.