प्रदेशमध्य प्रदेश
मंदसौर जिले में पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान, पकड़ी 4 करोड़ की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस ने रविवार सुबह शहर के बीचों बीच नाहटा चौराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान एक कार से चार करोड़ रुपए की स्मैक बरादम की है। जानकारी के मुताबिक कार प्रतापगढ़ राजस्थान की है, पुलिस ने जब इसे रोका और चेकिंग की तो 4 किग्रा मादक पदार्थ बरामद हुआ।
इसके बाद कार चालक को हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि स्मैक की कीमत भारतीय बाजार में 72 लाख तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 करोड़ रुपए है। आचार संहिता के दौरान इस बड़ी कार्रवाई पर मंदसौर एसपी ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।