उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ हाईवे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ हाईवे पर आज एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग गंभीर घायल हो गए हैं. सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है.
ये सड़क हादसा जौनपुर में आज़मगढ़ हाईवे पर हुआ जहां पर ट्रेलर और टैंपों की टक्कर में टैंपो सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि टैम्पो में सवार सभी लोग विजयदशमी पर लगने वाले लाग में अभिनय करते थे. देर रात चले लाग में शामिल होने के बाद सभी टैंपो से वापस जौनपुर की तरफ जा रहे थे.
गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर गांव के पास टैंपो की ट्रेलर से टक्कर हो गई. इस हादसे में टैंपो में सवार सिद्दीकपुर निवासी अमन जायसवाल की मौके पर मौत हो गई
जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल(Hospital) पहुंचाया गया. पुलिस घटना के कारणों की जांच की जा रही है.