LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

टमाटर और प्याज की कीमतें ने छूया आसमान जाने क्या है आज के भाव ?

त्योहारों के इस सीजन में आम आदमी को महंगाई ने बुरी तरह से पस्त कर दिया है। पेट्रोल, डीजल और गैस के साथ-साथ अब टमाटर और प्याज की कीमतें भी आसमान छू रही हैं।

उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार आज (16/10/2021) टमाटर की रिटेल प्राइस 110.05 रुपये किलोग्राम है। जबकि पांच दिन पहले एक किलो टमाटर की कीमत महज 39 रुपये थी।

वहीं, प्याज की कीमतों में पिछ्ले पांच दिनों में प्रति किलोग्राम पांच रुपये का इजाफा हुआ है। खुदरा बाजार में आज एक किलो प्याज की कीमत 40.15 रुपये है। आलू की कीमतों में भी मामूली ही वृद्धि हुई है।

इस बार सितंबर के अंत में कई राज्यों में बारिश हुई है। जिसकी वजह से सब्जी की खेती पर बुरा असर पड़ा है। वहीं, कीमतों में तेजी की दूसरी वजह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होना भी है। तेल की कीमतें बढ़ने से ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढ़ गया है। जिसका असर आपकी जेब पर अब पड़ रहा है।

इस महीने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भले ही इजाफा नहीं हुई हो लेकिन पिछले 10 महीनों में कंपनियों ने कई बार कीमतें बढ़ाई हैं। एक जनवरी को दिल्ली में को 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी।

वस्तुआज का मूल्यपांच दिन पहले
16/10/202111/10/2021
चावल35.0535.57
गेहूँ28.3427.29
आटा (गेहूं)31.1630.65
चना दाल74.4575.99
तूर / अरहर दाल105.79105.50
उड़द दाल107.70106.83
मूंग दाल102.00101.07
मसूर दाल95.3994.49
चीनी42.4342.17
दूध @49.4549.39
मूंगफली तेल (पैक)184.42182.31
सरसों तेल (पैक)186.35185.03
वनस्पति (पैक)139.16137.99
सोया तेल (पैक)155.14106.83
सूरजमुखी तेल (पैक)127.18155.47
पाम तेल (पैक)134.10133.07
गुड़48.2648.32
खुली चाय284.08284.19
नमक पैक *18.1618.25
आलू21.9621.69
प्याज40.1535.71
टमाटर110.0539.00

जोकि एक अक्टूबर को ताजा कीमतें 884.5 रुपये हो गई हैं। पिछले दिनों 10 दिन के भीतर इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा किया था।

पिछले चार दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 35-35 पैसा महंगा हो गया। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना सहित कई राज्यों में पेट्रोल के साथ-साथ 100 रुपये प्रति लीटर का पार बिक रहा है।

Related Articles

Back to top button