LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

आधार कार्ड यूज करने वालों के लिए UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट किया जारी

आधार कार्ड यूज करने वालों के लिए काम की खबर है. UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. अब आधार कार्ड खो जाने पर आपको दिक्कत नहीं होगी. UIDAI ने अब ऑनलाइन आधार डाउनलोड करना बेहद आसान कर दिया है.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने ये जानकारी दी है और इसके साथ ही एक सीधा लिंक भी शेयर किया है जिस पर क्लिक कर आप कहीं भी आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

यूआईडीएआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस सुविधा की जानकारी दी है. आधार फिलहाल हमारी पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. बैंक का काम हो या सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आपको आधार की जरूरत पड़ती है. इससे अब आधार को साथ रखने या उससे संबंधी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है.

आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक साझा करते हुए यूआईडीएआई ने ट्वीट किया, ‘अपना आधार https://eaadhaar.uidai.gov.in से कभी भी कहीं भी डाउनलोड करें. आप ‘नियमित आधार’ डाउनलोड करना चुन सकते हैं.’

आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आप यूआईडीएआई के दिए गए सीधे लिंक – eaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें. इसके बाद ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करें. उसके बाद कुछ स्टेप का पालन कर आप अपना आधार डाउनलोड करें.

  1. इन स्टेप्स का पालन कर डाउनलोड करें अपना आधार
  2. यूआईडीएआई के सीधे लिंक eaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉगिन करें.
  3. अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
  4. यदि आप मास्क आधार कार्ड चाहते हैं तो ‘आई वांट ए मास्क्ड आधार’ विकल्प के बाईं ओर स्थित बॉक्स पर टिक करें.
  5. सुरक्षा कोड या कैप्चा दर्ज करें.
  6. ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें.
  7. ओटीपी आपको आधार-पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
  8. ओटीपी दर्ज करें.
  9. ओटीपी जमा करने के बाद, आपके आधार कार्ड का डिटेल और आधार डाउनलोड करने का विकल्प आपके कंप्यूटर मॉनीटर या सेल
  10. फोन स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  11. डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें और इसे भविष्य के लिए सेव कर लें.

Related Articles

Back to top button