जम्मू-कश्मीर में बिहारी मजदूरों के घर में कुलगाम हमले को लेकर मचा बड़ा कोहराम
जम्मू-कश्मीर में बिहारी मजदूरों को निशाना बनाते हुए उनकी हत्या करने का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को आतंकियों की गोली का निशाना बने बिहार के तीन मजदूरों के गांव में जैसे ही ये खबर पहुंची
कि उनका बेटा नहीं रहा पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. आतंकियों ने टारगेट बनाते हुए हमला किया था जिसमें बिहार के अररिया जिला के दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया.
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के वानपोह में आतंकियों ने रविवार को घर में घुसकर तीन लोगों पर गोलियां बरसाई हैं. इस हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक मजदूर राजा ऋषिदेव बौंसी का रहने वाला था जबकि जोगिंदर ऋषिदेव अररिया ब्लॉक के बनगामा का निवासी था. आतंकी फायरिंग में घायल चुनचुन ऋषिदेव रानीगंज के मिर्जापुर का रहने वाला है. इस आतंकी हमले के बाद अररिया में कोहराम मचा हुआ है.